Change font size -A A +A ++A
अपनी मांगों पर अड़े शिक्षक – मैट्रिक और इंटर की कापी जाँच से किया इंकार
निशु जी लोचन/
भागलपुर : बिहार में पिछले दिनों मैट्रिक और इंटर का इम्तहान हुआ . बड़ी कडाई के साथ , मिडिया के प्रवेश कि पाबन्दी के साथ इम्तहान लिया गया . लेकिन अब क्या हो रहा है . पिछले आठ दिनों से पुरे बिहार के तक़रीबन 51 हज़ार शिक्षक हड़ताल पर हैं . नतीजा कापी जाँच का काम बाधित है . एक आंकड़े के मुताबिक लगभग 21 लाख बच्चों का भविष्य अधर में है . उन्हें अगर समय पर रिजल्ट नहीं मिलता तो आगे की पढ़ाई कैसे होगी , यह एक सवाल है . हड़ताली शिक्षकों का का कहना है कि बिहार सरकार सामान कार्य के बदले सामान वेतन देने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नहीं मान रही है. संवाददाता ने भागलपुर में धरना पर बैठे शिक्षकों से बात किया और स्ट्रोंग रूम को भी देखा जहाँ बच्चों की कापियां यों ही पड़ी हुई है .
Leave a Reply