Change font size  -A  A  +A  ++A

शानदार मार्च उद्घाटन समाराहों में.


अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता एकलव्य का रंगारंग आगाज, मेजवानी का जिम्मा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को

@news5pm

February 6th, 2020

निशुजी लोचन/

बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति, फागू चौहान  ने बिहार में खेल और खिलाड़ी का अभाव बताते हुए राज्य सरकार के द्वारा खेल को बढ़ावा दिए जाने के बाद कही और छात्रों और अभिभावकों से पढ़ाई के साथ खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की.

राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान उद्घाटन समारोह को स्वोधित करते हुए..

चौहान आज भागलपुर में कहा कि राज्य सरकार के द्वारा छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है और केवल किताबी ज्ञान से ही युवाओं का समग्र विकास नहीं हो सकता है इसके लिए खेलकूद भी जरूरी है. उन्होंने  शिक्षा और खेल को एक दूसरे का पूरक भी बताया.

वड़ी जिम्मेदारी टी एम् व्यू को .

चौहान आज  तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर के मेजबानी में चार दिवसीय बिहार राज्य अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता एकलव्य 2019 का रंगारंग आगाज के अवसर पर यह बाते कह रहे थे.

सजधज के तैयार है खेल समारोह की स्टेडियम .

उन्होंने आज यहाँ ध्वजारोहण कर खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया. इससे पहले राज्यपाल टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरे जहां, प्रशासनिक पदाधिकारियों और विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कुलाधिपति का स्वागत किया.

आकर्षक मार्च पास्ट .

उसके बाद अपने कार्केड के साथ राज्यपाल मुख्य समारोह स्थल मारवाड़ी कॉलेज स्थित स्टेडियम पहुंचे. वहां एनसीसी कैडेटों के द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राष्ट्रगान और विश्वविद्यालय  के कुल गीत की आकर्षक प्रस्तुति विश्व विद्यालय के छात्राओं के द्वारा दी गई. कुलाधिपति फागू चौहान ने कुलगीत के बाद 4 दिनों तक चलने वाले बिहार राज्य अंतर विश्व विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर विधिवत उद्घाटन किया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले राज्य के 14 अलग-अलग विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों के द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया. हाथ में तिरंगा लिए मार्च पास्ट में सबसे आगे सेंट टरेशा स्कूल का स्कूल बैंड था, जिसके पीछे 2018 में एकलव्य प्रतियोगिता का चैंपियन मगध विश्वविद्यालय के प्रतिभागी थे, उसके पीछे भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ,भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय ,बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर ,जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा ,कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय ,दरभंगा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ,मौलाना मजरूहल हक आर्बिक विश्वविद्यालय, मुंगेर विश्वविद्यालय ,पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना ,पटना विश्वविद्यालय ,पटना ,पूर्णिया विश्वविद्यालय ,पूर्णिया, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा और अंत में प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहे तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के खिलाड़ी मार्च पास्ट में शामिल थे.

अमर शहीद तिलका मांझी के टेबेलो.

मार्च पास्ट के अंत में सेंट जोसेफ स्कूल का स्कूली बैंड आकर्षक धुन बजा रहा था. वहीं छात्र छात्राओं के द्वारा अमर शहीद तिलकामांझी की आकर्षक झांकी भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही. कुलपति ए के राय ने कुलाधिपति का स्वागत पुष्पगुच्छ अंग वस्त्र और विश्वविद्यालय का प्रतीक चिन्ह देकर किया. वही प्रति कुलपति रामयतन प्रसाद ने राज्यपाल के प्रधान सचिव बृजेश मल्होत्रा को सम्मानित किया. कुलपति अवध किशोर राय ने स्वागत भाषण देते हुए भागलपुर विश्वविद्यालय के मेजबानी में हो रहे अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता एकलव्य में शामिल कुलाधिपति  सहित सभी विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ,अधिकारियों और कर्मचारियों का स्वागत किया और खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की. उसके बाद विश्वविद्यालय की छात्राओं ने झिझिया और जाट जाटिन लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति अतिथियों के समक्ष दी.

इसके बाद राज्यपाल और अतिथियों ने विश्वविद्यालय के द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया। इस दौरान कुलाधिपति चौहान ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित एकलव्य प्रतियोगिता 2019 पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए आयोजन समिति के सभी सदस्यों को बधाई दी और कहा कि अगले वर्ष से एकलव्य प्रतियोगिता नियमित समय पर आयोजित किया जाएगा.

इस दौरान चौहान ने श्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिए युवाओं के सर्वांगीण विकास की बात कही. साथ ही कुलाधिपति ने अगले वर्ष एकलव्य कुछ प्रतियोगिता की मेजबानी पटना विश्वविद्यालय को दिए जाने की घोषणा भी मंच से की.

पार्वती सोरेन अपनी पोजीशन में.

उद्घाटन के बाद एकलव्य प्रतियोगिता 2019 का मशाल कुलाधिपति ने 2018 के महिला चैंपियन पार्वती सोरेन को सौंपा जिसके बाद पार्वती सोरेन और 2018 के एकलव्य प्रतियोगिता के पुरुष चैंपियन अर्जुन प्रजापति ने पूरे स्टेडियम का मसाल के साथ दौड़ लगाया और 2019 के खेल महाकुंभ के आयोजन के लिए मारवाड़ी कॉलेज स्टेडियम में स्थापित मशाल को प्रज्वलित किया, खिलाड़ियों को खेल भावना और से प्रतियोगिता में भाग लेने का शपथ भी दिलाया गया, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति रामयतन प्रसाद ने प्रतियोगिता में भाग लेने आए कुलाधिपति सहित सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम

भागलपुर की जिम्मे में है मेजवानी इसवार.

के दौरान राज्यपाल के प्रधान सचिव ब्रजेश मल्होत्रा ,कमिश्नर वंदना किननी, डीआईजी सुजीत कुमार, महापौर सीमा साह, नाथ नगर विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, जिलाधिकारी प्रणव कुमार ,सीनियर एसपी आशीष भारती, सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, सदर एसडीओ आशीष नारायण, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, सहित कई विश्वविद्यालयों के कुलपति और प्रति कुलपति सहित 3000 से ज्यादा खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद थे.


Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.