Change font size -A A +A ++A

मंत्री रामनारायण मंडल मीडिया से बात करते हुए.
निशु जी लोचन/
बिहार सरकार के मंत्री रामनारायण मंडल ने अपने ही बीजेपी सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी के चयन एवम कोई प्रगति नहीं होने पर सवाल खड़ा किया. भागलपुर से न तो हवाई जहाज़ उड़ा और न ही कोई घोषित महत्वपूर्ण कार्य हुए.
आज मंत्री यहाँ नाराज मुद्रा में पत्रकारों के सवाल पर यह जरुर कहा की उन्होंने मेयर तथा डिप्टी मेयर से सारी जानकारी प्राप्त किया है और यह अव देखने तथा समझने की बात है की आखिर इतने पैसे मिलने के वाद भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम क्यों नहीं हुआ ? हालाकि उन्होंने पुरे मामले को देखने की बात की है.
मंत्री आज भागलपुर के टाउन हॉल में पांच दिवसीय भागलपुर महोत्सव का उद्घाटन करने के वाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने मुख्य मंत्री तथा उप मुख्य मंत्री के नाम लेते हुए कहा की बिहार सरकार तथा उनके प्रयास से भागलपुर के कुछ योजनाओ को पूरा कर लिया गया है. उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहद कुछ महत्यपूर्ण योजनाओ को पूरा करवाने की आशा व्यक्त की .
भागलपुर महोत्सव के खास मौके पर मंत्री रामनारायण मंडल और भागलपुर के पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन समेत शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Leave a Reply