Change font size -A A +A ++A
निशु जी लोचन/
भागलपुर : बिहार में होने वाले निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की दो बच्चों वाली फरमान अब बड़े पैमाने पर विरोध का कारण भी बन सकती है . मौजूदा समय के निकाय चुनाव में चयनित बार्ड पार्षद और मेयर भी चुनाव आयोग के फरमान को कुछ हद तक सही बताते हैं लेकिन उनलोगों का कहना है की दो बच्चो वाला फरमान सिर्फ निकाय चुनाव पर ही क्यों लागू किया जा रहा है . अगर 2008 में ही चुनाव आयोग ने फैसला लिया था तो कई बार विधान सभा चुनाव , लोकसभा चुनाव समेत कई चुनाव हुए , वहां आयोग द्वारा दो बच्चों वाले फरमान को लागू क्यों नहीं किया गया . भागलपुर नगर निगम के एक वार्ड पार्षद की पत्नी कहकशां परवीन राज्य सभा कि सदस्य भी है . उन्होंने कहा की इस गंभीर मसले को राज्य सभा में भी उठाया जायेगा . कहकशां परवीन भागलपुर नगर निगम की मेयर भी रह चुकि हैं . चुकि इसके पहले के निकाय चुनाव में भी दो बच्चों वाला नियम लागू था लेकिन तब सख्ती नहीं थी लेकिन इस बार सख्ती से लागू करने कि बात पर नगरनिगम कार्यालय में पार्षदों के बीच गहमा गहमी होने लगी है .
Leave a Reply