Change font size -A A +A ++A

निशु जी लोचन/
भागलपुर :
आगामी 21 मई को भागलपुर में निकाय चुनाव को लेकर मतदान होना है . उस बाबत तमाम प्रशासनिक तैयारी तो हो रही है लेकिन चुनाव जीतने के लिए पुराना अनुभव जो लोक सभा और विधान सभा में प्रत्याशियों ने अपनाया था उस पर अमल शुरू हो गया है . खुलासा भागलपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने किया . दरअसल शराबबंदी के बाद जहाँ तहां शराब, तस्कर और शराबी पकडे जा रहे थे लेकिन भागलपुर में पकड़ी गयी 17 कार्टून में बंद कुल 504 बोतल बोतल का खेप चुनाव प्रचार में मतदाताओं को देने के लिए ही झारखण्ड से मंगाया गया था . विवि थाना पुलिस ने 504 बोतल शराब के साथ तीन शराब तस्कर को भी हिरासत में लिया है . शराब तस्कर ने चोरी की एक सफारी गाड़ी में शराब को भरकर रखा था . एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि भागलपुर के कुल 51 वार्डों में शराब तस्करों ने एक एक डिलेभरी पॉइंट बना रखा था और बड़े आका के इशारे पर मतदाताओं के बीच शराब बांटा जाना था लेकिन पुलिस और आम जनता की सुचना के आधार पर पकड़ा गया .
Leave a Reply