Change font size -A A +A ++A

छापेमारी में बरामद हथियार की जखीरा.
ब्यूरो रपट/
भागलपुर पुलिस द्वारा रानी दियारा क्षेत्र में छापामारी कर अपराधियो के साथ साथ काफी मात्रा में हथियार वरामद किये जाने की सुचना है.
वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर, आशीष भारती के अनुसार दिनांक 24-12-18 एवं 25-12-18 की रात्रि को STF टीम द्वारा उन्हें यह सूचना दी गयी कि दिनेश यादव पे नटू यादव सा० रानी दियारा थाना एकचारी जिला भागलपुर के गिरोह के कई अपराधकर्मी दिनेश यादव के रानी दियारा के झुरबन्नी बहियार में स्तिथ बासा में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए बड़े पैमाने पर बंदूक तथा गोली के साथ एकत्रित हुए हैं. उक्त सूचना के सत्यापन तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर द्वारा संयुक्त टीम का गठन किया गया जिसमें STF टीम के साथ पुलिस निरीक्षक पीरपैंती अंचल, थानाध्यक्ष एकचारी के साथ साथ शिवनारायणपुर थाना, पीरपैंती थाना, इशीपुर बाराहाट थाना एवं बुधुचक थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया जिनके द्वारा दिनेश यादव के बासा पर छापेमारी की गई. छापेमारी दल को देखकर कई अपराधी भागने लगे परंतु 3 अपराधियों को दौड़ कर घेर कर पकड़ा गया:(1) पप्पू मंडल पे० गनेशी मंडल (2) जुल्मी मंडल पे० बली मंडल (3) अखिलेश यादव पे० युगल यादव सभी सा० रानी दियारा थाना एकचारी जिला भागलपुर को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 04मास्केट,01दुनाली बंदूक,01 0.315 बोर का राइफल, 01 एकनाली बंदूक, तथा 01 देशी कट्टा के साथ 0.315 बोर का 25 जिंदा कारतूस, 12 बोर का 29 कारतूस एवं 1 मोबाइल बरामद हुआ है. कुछ अन्य अपराधी पुलिस बल को देख कर भाग गए हैं जिनके गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु छापेमारी की जा रही है. भारती के अनुसार इस संदर्भ में एकचारी थाना कांड संख्या 35/18 दिनांक 25-12-18 धारा 25(1-B)A/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर अग्रतर कार्यवाही की जा रही है.
दियारा क्षेत्र में हमेशा ही अपराधियों का वोलवाला रहा पर पुलिस द्वारा छापेमारी से रानी दियारा में किसानो के बीच राहत की उम्मीद दिखाई दे रहा है.
Leave a Reply