Change font size  -A  A  +A  ++A


बाबुलाल गिरफ्तार हुए

@news5pm

April 23rd, 2017

ब्यूरो रिपोर्ट/

गोड्डा (झारखण्ड):  झारखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री और झारखण्ड विकास मोर्चा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को गोड्डा में गिरफ्तारी दी.

मरांडी अपनी पार्टी के पोडैयाहाट से विधयक प्रदीप यादव की गिरफ्तारी के विरोध में जेल भरो आन्दोलन शुरू कर रहे थे.

यह आन्दोलन गोड्डा के समाहरणालय के पास हुआ जिसमे सैकड़ो कार्यकर्ताओं के आलावा इलाके के वे रैयत भी आये थे जो उद्योगपति अडाणी को पॉवर प्लांट लगाने के लिए अपनी जमीन नहीं देना चाहते है.

गिरफ्तारी के बाद मरांडी ने कहा कि उनका आन्दोलन अब सड़क से सदन तक चलेगा.

प्रदीप यादव के खिलाफ गोड्डा जिला प्रशासन ने लोगों को अडाणी के खिलाफ भड़काने संबंधी तथा अशांति फ़ैलाने का एक मामला दर्ज किया था.

यादव इसके विरोध में पिछले 16 अप्रैल से आमरण अनशन पर गोड्डा में बैठे. शनिवार को उनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

रविवार को राज्य के कई इलाके से मरांडी समर्थक गोड्डा पहुचे. उन्होंने जेल भरो आन्दोलन के तहत अपनी गिरफ्तारियां दी.

इसी सन्दर्भ में बाबूलाल मरांडी को भी गिरफ्तार किया गया. बाद में एक मजिस्ट्रेट के आदेश पर सभी को रिहा कर दिया गया.


Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.