Change font size  -A  A  +A  ++A

पीरपैंटी में आन्दोलन करते बीजेपी नेता , दिलीप मिश्रा .


बीजेपी गांवो में मौजूद मध्य युग कालीन समस्याओ के खिलाफ सड़क जाम किया

@news5pm

June 20th, 2017

ब्यूरो रिपोर्ट/

पीरपैंती प्रखंड के बाबूपुर तथा मधुबन गांव सहित एक दर्जन गांव के लोग आज भी लालटेन युग में जी रहे हैं राज्य सरकार तथा विभागीय  उपेक्षा से परेशान लोगों ने आज बीजेपी के  पूर्व विधायक अमन पासवान तथा भाजपा नेता दिलीप मिश्रा के नेतृत्व में एनएच 80 जामकर गांव का अभिलंब विद्युतीकरण  कराने की मांग की.

दिन के  10:00 बजे से 2:00 बजे तक बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क पर जमे रहे डीसीएलआर कहलगांव तथा प्रशिक्षु आईपीएस जितेंद्र कुमार एवं पीरपैती के थाना प्रभारी के पहल पर ग्रामीण अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण करने बाबूपुर तथा मधुबन गए उनके साथ बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे बिजली विभाग शीघ्र इन गांवों को TET सीपीएल को स्थानांतरित करेगा तथा गांव में बिजली आपूर्ति जल्द बाहर की जाएगी पूर्व विधायक अमन कुमार तथा भाजपा नेता दिलीप मिश्रा ने राज्य सरकार पर दियारा क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा की बिहार के मुख्यमंत्री अपनी ब्रांडिंग में व्यस्त हैं जब की जनता जन समस्याओं से त्रस्त हैं किसान बदहाल हैं युवा रोजगार विहीन है राज्य  के लोग लूट खसोट में व्यस्त हैं जिलाधिकारी भागलपुर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की एक नहीं सुन रहे हैं अगर समय रहते जिला प्रशासन के रवैया में परिवर्तन नहीं हुआ तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा, मिश्रा ने कहा.


Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.