Change font size  -A  A  +A  ++A

मोतिया में ग्रामीणों के विरोध


गोड्डा में अडाणी के पॉवर प्लांट का विरोध

@news5pm

April 8th, 2017

 ब्यूरो रिपोर्ट/

गोड्डा (झारखण्ड):

इस बार झारखण्ड के गोड्डा जिले में गुजरात के एक उद्योगपति अडाणी के पॉवर प्लांट का विरोध हो रहा है.

जानकारी के मुताविक रज्य सरकार ने अडाणी को लगभग 1600 एकड़ जमीन गोड्डा के मोतिया गाँव में देने का फैसला किया है.

ग्रामीण लोग इस फैसले का पूरा विरोध कर रहे हैं. यह इलका पोडैयाहट विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यहाँ के विधयक झारखण्ड विकास मोर्चा नेता प्रदीप यादव हैं.

प्रदीप यादव ने रैयतों और किसानों की ओर से अडाणी पॉवर प्लांट का विरोध करते हुए कहा कि सरकार ने आजतक विस्थापितों के लिए कोई नीति नहीं बनायी. मुआवजे के नाम पर ठगबाजी चल रहा है. जबरन जिला प्रशासन जमीन हडपने की कोशिश कर रहा है. यह विरोध जरी रहेगा.

शनिवार को किसानों और स्थानीय लोगों की एक बैठक मोतिया गाँव में हुई. इस बैठक में साफ़ कर दिया गया कि किसी भी हालत में पॉवर प्लांट के लिए जमीन नहीं दिया जाएगा.

हाल ही में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल संथाल परगना के आयुक्त और राज्य के उद्योग सचिव से मुलाक़ात कर अपना विरोध प्रकट कर दिया था.

झारखण्ड के संथाल परगना में पॉवर प्लांट के लिए इससे पहले भी लोगों ने अपनी जमीन निजी कंपनियों को नहीं दी है.

दुमका के काठीकुंड में आरपीजी ग्रुप और गोड्डा के सुन्दरपहाडी में जिंदल ग्रुप को भी जमीन नहीं दी गयी.

सन 2008 में काठीकुंड में तो पुलिस फायरिंग की घटना हुई थी जिसमे दो लोग मारे गए थे.

गोड्डा के सुन्दरपहाडी में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 2013 में जिंदल के पॉवर प्लांट का शिलान्यास भी कर दिया था, फिर भी वह योजना सफल नहीं हुई.


Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.