Change font size -A A +A ++A
निशु जी लोचन/
भागलपुर : जलवायु परिवर्तन के दौर में बढ़ती गर्मी से इस वक्त आग कि लपटें हर जगह दिखाई दे रही है . बिहार भी उससे अछूता नहीं . पिछले एक सप्ताह से लगातार किसी न किसी इलाके से आगलगी कि खबरें मिल रही हैं . लेकिन बिहार में आग को बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग के पास पर्याप्त ड्राईवर नहीं है . कल तक जो होमगार्ड का ड्राईवर अग्निशमन विभाग की गाड़ी को ड्राइव करता था उसे भी ड्राइविंग से बंचित कर दिया गया है . फिर से हड़ताल पर हैं . 72 हज़ार होमगार्ड जवानो के घर भी पेट कि आग जल रही है और दूसरी तरफ किसानों के खेत, खलिहान और घर में भी आग लगने कि घटना बाढ़ रही है. सरकार ने पर्यटन विभाग से ड्राईवर का जुगाड़ किया है लेकिन कागजी प्रक्रिया में देरी और आग बुझाने कि जल्दी में जो हालात बिहार में बनता जा रहा है वह शर्मनाक कहा जा सकता है . भागलपुर के अग्निशमन विभाग के पास कुल 9 गाड़ियाँ हैं लेकिन ड्राईवर एक है . अग्निशमन भागलपुर के अधिकारी शम्भू प्रसाद सिंह है वे खुद से गाडी ड्राइव करते हुए घटनास्थल कि ओर भागते हैं . आग अगर घर में लगी होती है तो देर उतनी हो जाती है की अग्निशमन कि गाड़ी पहुँचते पहुँचते सब कुछ राख हो जाता है . और आग अगर खेत में लगी होती है तो अग्निशमन कि गाड़ी ही वहां जाने पर ख़राब हो जाती है . अग्निशमन विभाग के ड्राईवर उदय सिंह ने बताया कि वैसा हर बार होता है . पीड़ित का नहीं सुनते तो मारपीट पर उतारू हो जाता है . और तब उस हालत में ड्राईवर नहीं हो तो सब कुछ स्वाहा हो जाने के आलावा कोई चारा नहीं बचता .
Leave a Reply