Change font size  -A  A  +A  ++A


गुजरात के सांसद ने कहा …लालू जी ने घोटाले में पीएचडी की है

@news5pm

April 13th, 2017

निशु जी लोचन/

 भागलपुर :  बिहार के लोकसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी सह गुजरात के सांसद सी आर पाटिल लम्बे अरसे के बाद भागलपुर पहुंचे . बीजेपी के संगठन में नरेन्द्र मोदी और अमित साह के बाद तीसरे नंबर के नेता का भागलपुर दौरा यूपी में चुनाव जीत के बाद हुआ . न्यूज़ 5 पीएम से बात करते हुए बताया कि कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाने के लिए आने कि जरुरत है . 2019 कि तैयारी भी करनी है क्योंकि 2014 में बीजेपी भागलपुर में हार गयी थी . भीमराव आंबेडकर कि प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद बिहार में घोटाले कि चर्चा करते हुए बोले कि लालू कि चारा घोटाला और अब मिटटी घोटाला बता रहा है कि लालू जी ने घोटाले में पीएचडी कर रक्खी है ।

___________________________________

भागलपुर बीजेपी में गुटबाजी कि झलक को चुनाव प्रभारी ने देखा :

बिहार के लोकसभा चुनाव प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भागलपुर में कहा कि अगर बीजेपी कहीं भी हारी है तो वहां आपसी गुटबाजी का नतीजा हार के रूप में सामने आई . भागलपुर के देवी बाबु धर्मशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर ही रहे थे कि एक महिला कार्यकर्ताओं का दर्द छलक कर दिखने लगा . बीजेपी के स्थानीय बड़े नेता पर हवाबाजी करने और कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करने का आरोप भी लगाना शुरु कर दिया . चुकि भागलपुर में सांसद अश्वनी चौबे गुट और सैयद शहनवाज़ हुसैन गुट ने आपसी खीच तान की हवा चलाकर बीजेपी को हार कि तरफ धकेल दिया है शायद कार्यकर्ता उसी बात को लोकसभा चुनाव प्रभारी को बताना चाह रहे थे .


Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.