Change font size  -A  A  +A  ++A


सृजन घोटाला की जाँच अब सीबीआई की हाथ में ; देर शाम भागलपुर उतरा सीबीआई की टीम

@news5pm

August 27th, 2017

निशु जी लोचन/

आज देर शाम सीबीआई अधिकारियो की एक टीम, एडिशनल SP सुरेन्द्र मलिक के नेत्रित्व में भागलपुर आ पहुचा. यह टीम सीनियर पुलिस  अधीक्षक मोनोज कुमार से मुलाकात कर सृजन घोटाला की जाँच शुरू किया.

सृजन घोटाला में दर्ज सभी FIR की प्राथमिकियों को मिलाकर कुल 1435 पन्ने हैं. सीबीआई में कौन सा अधिकारी किस केस को जांचेगा. सभी मामलों में बैंक और सृजन के पदाधिकारी नामजद किये गए हैं.

सीबीआई अधिकारियो की टीम भागलपुर में .

1 . सीबीआई की प्राथमिकी संख्या RC 2172017A0020 है. इसे सीबीआई की नई दिल्ली की एंटी करप्शन – 2 जांचेगी. यह मामला सहरसा के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के माध्यम से हुई निकासी का है. कांड के अनुसंधानक सीबीआई के DSP राजीव रंजन बनाए गए हैं. कुल 64 पेज की यह प्राथमिकी है.

2 . सीबीआई की दूसरी प्राथमिकी की संख्या RC217201710019 है. यह बैंक ऑफ़ बड़ौदा, घंटाघर, भागलपुर से हुई फर्जी निकासी का है. सीबीआई ने इस केस के अनुसंधान का जिम्मा एंटी करप्शन – 2 के DSP अशोक यादव को दिया है.

3 . सीबीआई की तीसरी प्राथमिकी की संख्या RC2172017A0018 है. यह भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा, घंटाघर, भागलपुर से सरकारी धन की गड़बड़ निकासी का है. सीबीआई के एंटी करप्शन यूनिट – 5 के SP किरण एस. ने इस कांड का अनुसंधानक इंस्पेक्टर सुरेश पाल को नियुक्त किया है. 27 पृष्ठों की FIR.

4 . सीबीआई की चौथी प्राथमिकी की संख्या RC2172017A0017 है. यह 180 पृष्ठों का FIR है. इस प्राथमिकी में भी भागलपुर के घंटाघर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा से हुई गड़बड़ निकासी का वृतांत है. इस केस को भी सीबीआई के इंस्पेक्टर सुरेश पाल जांचेंगे.

  1. सीबीआई ने प्राथमिकी संख्या RC2172017A0017 को दो भागों में उपलब्ध कराया है. दूसरा भाग 196 पृष्ठों का है.

6 . सीबीआई की अगली प्राथमिकी संख्या RC2172017A0016 है. इसे भागलपुर के जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार की रिपोर्ट पर दर्ज किया गया है. नामजद आरोपियों में बैंक ऑफ़ बड़ौदा, घंटाघर के पूर्व और वर्तमान ब्रांच मैनेजर व सृजन महिला विकास सहयोग समिति के सभी पदाधिकारी हैं. यह 37 पृष्ठों का FIR है.

7 . सीबीआई की प्राथमिकी संख्या RC2172017A0015 कुल 102 पृष्ठों की है. इसे भागलपुर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के ब्रांच इंचार्ज मिथिलेश कुमार जायसवाल की शिकायत पर दर्ज कराया गया है. आरोपियों में इंडियन बैंक और बैंक ऑफ़ बड़ौदा, भागलपुर के शामिल अधिकारी हैं. इस काण्ड की जांच सीबीआई के इंस्पेक्टर संजय कुमार करेंगे.

8 . सीबीआई की प्राथमिकी संख्या RC2172017A0014 भागलपुर के ट्रेजरी अफसर जितेन्द्र प्रसाद साहा की शिकायत पर दर्ज की गई है. इसमें भी बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक और सृजन के अधिकारी आरोपी बनाए गए हैं. इस कांड की जांच सीबीआई के इस्पेक्टर यासिर अरफत करेंगे. 58 पृष्ठों के FIR

9 . सीबीआई की प्राथमिकी संख्या RC2172017A0013 भी जितेन्द्र प्रसाद साहा की शिकायत पर दर्ज हुई है. इसमें भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा और इंडियन बैंक के अधिकारियों के अलावा सृजन के पदाधिकारी आरोपी बनाए गए हैं. इस कांड की जांच सीबीआई के इंस्पेक्टर यासिर अरफत ही करेंगे. 156 पृष्ठों के FIR

10 . कांड संख्या RC2172017A0013 में और 178 पृष्ठ है.

11 . सीबीआई की प्राथमिकी संख्या RC2172017A0012 का प्रथम खंड 153 पृष्ठों का है.

  1. सीबीआई की प्राथमिकी संख्या RC2172017A0011 है. यह भागलपुर के ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स से फर्जी निकासी से संबंधित है. 30 पृष्ठों में प्राथमिकी है. इस कांड का अनुसंधान भी एडिशनल SP सुरेन्द्र मलिक करेंगे.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.